Skip to content

Independence Day status 26 January 2023

  • by
Independence Day status 26 January 2023

Independence Day status 26 January 2023

देश भक्ति शायरी: दोस्तों आज का लेख देश पर आधारित है, इस लेख में आपको देशभक्ति पर आधारित कई कविताएँ मिलेंगी, दोस्तों, हमें गर्व है कि हम भारत में पैदा हुए,जहां भगत सिंह, चंद्रशेखर जैसे देशभक्तों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। यहां आज की पोस्ट में आपको एटिट्यूड आर्मी शायरी, देश भक्ति स्टेटस से जुड़ी बेहतरीन शायरी मिलेगी, जिसे पढ़कर आपमें देशभक्ति की भावना और मजबूत होगी।तो इसलिए दोस्तों आज की इस देशभक्ति पोस्ट में हम आपके लिए कुछ चुनिंदा शायरी लेकर आए हैं, इसमें हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं शहीद देशभक्ति शायरी, प्रेरणादायी देशभक्ति शायरी, वीर देशभक्ति शायरी, देश भक्ति शेरो शायरी.

Independence Day status 26 January 2023

नजारे नजर से ये कहने लगे,
नयन से बड़ी चीज कोई नही,
तभी मेरे दिल ने ये आवाज़ दी,
वतन से बड़ी चीज कोई नही।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं


इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना।
जय हिंद जय भारत


कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।


दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है।


सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है,
जहाँ जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है,
निशचल, पवन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है!!


गूँज रहा है दुनिया में भारत का नगारा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा!
आज़ादी के दिन आओ मिलके करें,
दुआ की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा!!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो…


खूब बहती है अमन की गंगा, बहने दो
मत फैलाओ देश में दंगा, रहने दो
लाल हरे रंग में ना बांटों हमको,
मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो।


आज के दिन उस मंज़र को याद करे
शहीदो की देश भक्ति को याद करे
जब मिली थी आजादी हमको खून के बदले
आओ उन देश प्रेमियो को याद करे।


आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे।


जब आँख खुले तो धरती हिंदुस्तान की हो,
जब आँख बंद हो तो धरती हिंदुस्तान की हो,
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन;
मरते वक्त मिट्टी हिंदुस्तान की हो।


जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता,
नोटों में लिपट कर और सोने में लिपटकर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता।


Happy Independence Day

independence day images

independence day poster

independence day status


Desh bhakti shayari for boys
new desh bhakti shayari in hindi
अनेकता में एकता ही इस देश की शान है
इसीलिए मेरा भारत महान है !


rahat indori desh bhakti shayari
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं
देखना हैं जोर कितना बाजू-ए-कातिल में हैं
वक्त आने दे बता देंगे तुझे ए आसमां
हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में हैं !!


shayari on desh bhakti in hindi
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा
ये मुल्क मेरी जान है
इसकी रक्षा के लिए
मेरा दिल और जां कुर्बान है !!


desh bhakti hindi shayari download
लड़ें वो बीर जवानों की तरह
ठंडा खून फ़ौलाद हुआ
मरते-मरते भी मार गिराए
तभी तो देश आज़ाद हुआ !!


desh bhakti shayari on independence day
वतन की मोहब्बत में खुद
को तपाये बैठे है
मरेगे वतन के लिए शर्त मौत
से लगाये बैठे हैं !!


desh bhakti shayari download
चैन ओ अमन का देश है मेरा
इस देश में दंगा रहने दो
लाल हरे में मत बांटो
इसे शान ए तिरंगा रहने दो !!


desh bhakti shayari on independence day in hindi
जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो !!


new desh bhakti shayari
जो अब तक ना खौला
वो खून नही पानी हैं
जो देश के काम ना आये
वो बेकार जवानी हैं !!


rahat indori desh bhakti shayari in hindi
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले
वतन पे मर मिटने वालों का
बाकी यही निशां होगा !!


desh bhakti shayari status
दिलों की नफरत को निकालो
वतन के इन दुश्मनों को मारो
ये देश है खतरे में ए-मेरे -हमवतन
भारत माँ के सम्मान को बचा लो !!


best desh bhakti shayari
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ !!


desh bhakti hindi shayari
दिल से मर कर भी ना निकलेगी
वतन की उल्फ़त मेरी
मिट्टी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी !!

Attitude desh bhakti shayari


desh bhakti shayari bhagat singh
चूमा था वीरों ने फांसी का फंदा
यूँ ही नहीं मिली थी आजादी खैरात में !!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *