Emotional Sad Shayari | Alone Sad Shayari 2023
आज हम आपके लिए लेकर आये हैं हिंदी में सैड स्टेटस (Sad Status in Hindi) का खूबसूरत संग्रह। जिसमे आपको देखने को मिलेंगे इश्क़ और जिन्दगी से जुड़े बेहद ही ख़ास दर्द भरे सैड स्टेटस लाइन जो आपके दिल को छू जायेंगे। इन स्टेटस को आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं और लोगों को अपने अंदर का दर्द दिखा सकते हैं।
This is the best collection of 2023’s Sad Status in Hindi with images. See here various types of sad statuses for boys and girls. You will find the all-time best Sad Status About Life and Love in Hindi.
You can download these Sad Status Images for free and put them in your Facebook and Instagram stories. Also, share your WhatsApp status.
Emotional Sad Shayari : भावना या एहसास की वजह से ही जिन्दगी में सुख और दुख का अनुभव करते है। प्रेम की भावना का एहसास सबसे सुखद एहसास होता हैं। लेकिन जब हम किसी से प्रेम करते है। और उसे नही पाते तब हमे उतना ही कष्ट भी होता है। इमोशन से ही मनुष्य में प्रेम की चेतना का उदय होता है। इमोशन और एनर्जी दोनो मिलकर प्रेम का निर्माण करती है। इस दुख को कम करने के लिए शायरियो की मदद लेनी पड़ती है।
तो इसलिए दोस्तों आज की न्यू ब्लॉक पोस्ट में इमोशनल सैड शायरियां खास आप सभी दोस्तो के लिए लाए है। इस पोस्ट में हम आपके साथ Emotional sad shayari for boys, Emotional sad shayari for girlfriend, Emotional sad shayari for whatsapp, Shayari on emotional sad साझा कर कर रहे है।
दिल आज तकलीफ़ में है, और तकलीफ़ देने वाला दिल में!
बस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए,
ना नीद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए।

कोई आज तो कोई कल बदलते हैं,
यार भरोसा करो एक दिन सब बदलते हैं।
Emotional Sad Shayari
जरूरी है बहुत जिंदगी में इश्क मगर,
ये जानलेवा जरूरत खुदा किसी को ना दे…
बड़ी कमीनी है ये मोहब्बत यारों
तोड़कर रख देती है उन्हें भी जो कभी टूटे न हों
आंसुओं का कोई रंग नही होता, जब ये आते हैं तब कोई संग नही होता।
जब वक्त खराब हो तो, सुकून देने वाले भी दर्द दे जाते हैं।
मत किया कर ऐ दिल किसी से मोहब्बत इतनी,
जो लोग बात नही करते वो प्यार क्या करेंगे।
वक्त सब कुछ सिखा देता है साहब, लोगों के बिना रहना भी और लोगों के बिना जीना भी।
किसी को आसानी से मत मिलना, लोग सस्ता समझ लेते हैं।
ये दुनिया है, यहां सुंदर चेहरे के लिए साफ दिल छोड़ दिए जाते हैं।
हमेशा किस्मत ही खराब नही होती, कभी कभी हम फैसले भी गलत लेते हैं।
हर किसी को, नसीब नही होता…
इश्क, इतना गरीब नही होता।
जिंदगी से वादा यूं भी निभाना पड़ गया,
खुल के रोना चाहा था पर मुस्कुराना पड़ गया।
ना मौत से दूर हूं
ना जिंदगी के पास हूं,
सांसें चल रही पर
एक जिंदा लाश हूं।
आंसूओं में भी वजन होता है, एक भी छलक जाता है तो मन हल्का हो जाता है…
कुछ हार गई तकदीर
कुछ टूट गए सपने,
कुछ गैरों ने किया बरबाद
कुछ भूल गए अपने!
“जो अपने आप को पढ़ सकता है, वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है I”
heart touching love shayari
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझको
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे !
emotional shayari in hindi
मोहब्बत किससे कब हो जाए अंदाजा नही होता
दोस्तो ये वो घर है जिसका कोई दरवाजा नही होता !!
sad love status in hindi
आशिक़ के मरने पर कफ़न भी नही मिलता
और हसीनाओ के मरने पर ताज़ बनता है !
Emotional sad shayari for girls
सैड शायरी
हर वक़्त मिलती रहती है अनजानी सी सज़ा
मैं कैसे पूछूँ तक़दीर से मेरा कसूर क्या है !
best sad shayari
आता ही नही उस नादान के बगैर जीना मुझको
काश उस शख्स ने मरना भी सिखा दिया होता !
heart touching emotional sad shayari
साथ चलते चलते कोई नया मोड़ तो न लोगे
अभी चाँद कहते हो हमे कल दाग तो ना दोगे !
emotional images for love
जम कर लूटा उस पतंग को
ज़माने ने जो पहले उड़ रही थी
और बाद मे कट गयी !
feeling sad shayari
अंजाम-ए-वफ़ा ये है जिसने भी मोहब्बत
की मरने की दुआ माँगी जीने की सज़ा पाई !
heart touching sad shayari in hindi
नसीब की बारिश कुछ इस तरह से होती रही
मुझ पर सूखती रही और पलके भीगती रही…!
emotional images
ना गम से खिलवाड़ किया ना दर्द से इंकार किया
अपने ही जिगर को जख्मी तेरी यादो से बार बार किया !
love sad shayri
अर्ज़ किया है-
इश्क़ की कोई हद नही होती
इश्क़ तो बेहद होता है
इसमे मिलता है बहुत कम
आशिक़ खोता ज़्यादा है !
sad shayari
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नही !
sad shayri
उस पर हमारा असर होता भी कैसे
उसपे तो असर किसी और का था !
Emotional sad shayari for lovers in hindi
sad status in hindi
मेरी जगह कोई और हो तो चीख उठे
मैं अपने आप से इतने सवाल करती हूँ !
heart touching shayari
इस मोहब्बत की किताब के
बस दो ही सबक याद हुए
कुछ तुम जैसे आबाद हुए
कुछ हम जैसे बरबाद हुए !
emotional shayari
तेरा नाम और मेरा मन जिस दिन
साँझा हो जाएगा मेरी धड़कन हीर हो
जाएगी तेरा दिल राँझा हो जाएगा !
Heart touching emotional shayari
emotional sad shayari new
जरुरत से ज्यादा वक़्त और इज़्ज़त
देने से लोग आपको गिरा हुआ
समझने लगते है !
emotional sad shayari
जब कभी फुर्सत मिले मेरे दिल का बोझ उतार दो
मै बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो !
emotional heart touching shayari
जरुरत से ज्यादा वक़्त और इज़्ज़त देने से
लोग आपको गिरा हुआ समझने लगते है !
best emotional shayari
किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो
मैने कहा दिल तोड़ना पड़ता है
लफ़्ज़ो को जोड़ने से पहले !
new emotional shayari
किसी के प्रभाव मे आकर
अपना अच्छा स्वभाव मत छोड़ना !
emotional shayari dp
चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर
ख़ामोशी तुम समझोगे नही और बयाँ हमसे होगा नही !
hindi shayari love sad
खामोशियाँ वही रही ता उम्र दरमियाँ
बस वक़्त के सितम और हसीन होते गए !
emotional shayari sad
एक वो वक़्त था
जिसने मुझे घाव दिया था
और एक आज का वक़्त है
जो मेरे घाव भर रहा है !
very sad shayari
तुम्हारे बाद न तकमील हो सकी अपनी
तुम्हारे बाद अधूरे तमाम ख्वाब लगे !
emotional sad shayari image
थक गयी हूँ मै दर्द छुपाते-छुपाते
और लोग कहते है मै मुस्कुराती बहुत हूँ !
sad shayri
तुम मौसम की तरह बदल गए
और मै फसलो की
तरह बर्बाद हो गया !
sad poetry in hindi
मेरी कोशिश कभी कामयाब ना हो सकी
न तुझे पाने की न तुझे भुलाने की !
Beautiful emotional shayari
heart touching shayari in hindi
हम पर जो गुजरी है तुम क्या सुन पाओगे
नाजुक सा दिल रखते हो रोने लग जाओगे !
sad love shayri
यही सोचकर सफाई नही दी हमने
इल्ज़ाम भले ही झूठे है पर लगाए तो तुमने है !
Emotional sad shayari5
हर आहट पर
ऐसा लगे कि वो आए
उनको दरवाजे पर ना
पाऊं तो दिल मेरा टूट जाए..!
बेवफाई पर शायरी
बारिश पर शायरी
फ्रेंडशिप शायरी
राधा कृष्ण पर शायरी
Emotional sad shayari
लफ्ज़ मिलते नहीं जज्बात क्या
लिखूं खामोशियां समझते
नहीं अल्फाज क्या लिखूं !
emotional sad shayari 3
तेरे इश्क को पाना मेरे
मुकद्दर में नही तेरी चाहत
शायद मेरी किस्मत में नही !
Sad emotional shayari in hindi on khamoshi
emotional sad shayari 4
दिल तो बेशक मैंने
तुम्हारे हवाले किया था पर
तुमने इसे तोड़कर हमें दर्द दे दिया !
emotional sad shayari 5
टूटने पर वही लोग मिलते है
जो खो गए हो वह लोग
नही मिलते जो बदल गए हो !
emotional sad shayari 6
बदलते मौसम की
बात ना करें मैने तो इंसानों
को रंग बदलते देखा है !
emotional sad shayari 7
जिसके साथ बैठकर खुलकर रो
लेती थी मै आज वही आंखों में
आंसू छोड़कर कही दूर चला गया है !
emotional sad shayari dp
वो लौट आयी है मनाने को,
शायद आजमा चुकी है जमाने को !
emotional sad shayari photo
कुछ रिश्ते जिंदगी बदल देते है
मिले तब भी ना मिले तब भी.!
Emotional shayari in hindi
Emotional sad shayari
मुझमें इतनी तो खामियां नही
जितनी अब लोग गिना देते है..!
रिश्तों की दर्द भरी शायरी
मिस यू सैड शायरी
फेसबुक शायरी
Emotional sad shayari2
अरे वो पगली इश्क कर बैठी है मुझसे
कोई बताओ तो उसको मुसाफिर हूं मैं..!
Emotional sad shayari3
किस्मत जब खेल खेलती है
तो नई कहानी रची जाती है
वो ख्वाबो के सपनो की
दुनिया में बवंडर मचा जाती है..!
Emotional sad shayari4
मैं हर किसी का दिल रखता हूं
पर लोग अक्सर भूल जाया करते है
की मैं भी तो एक दिल रखता हूं..!
Emotional sad shayari5
लिख देते है दिल के जज्बात में को यूं ही
किताबो पर वरना कौन यकीन करता है
यहां किसी की बातो पर..!
Emotional sad shayari
तेरी याद आई है आंखे भर गई
गमों की शाम यूं ही गुजर गई..!
Emotional sad shayari two line
Emotional sad shayari2
लाजमी है मोहब्बत में बेकरारी
कमबख्त यह इश्क है ही
ऐसी बीमारी जिसे लग जाए
वह बन जाता है भिखारी..!
Emotional sad shayari3
कभी किसी से मोहब्बत
बेइंतहा ना करना
हम बहुत तड़पे हैं
जनाब आप ना तड़पना..!
Emotional sad shayari4
वह कर चुका था फैसला
मुझसे अलग होने का
मुझे उससे मिली
दर्दे-ऐ-जुदाई कबूल थी..!
Emotional Sad Shayari12
पिंजरे से आजाद क्या हुआ
उड़ना भूल गया मैं खुद को
बेहतर बनाने की तलाश में
अपनो को भूल गया मैं..!
Emotional sad shayari
इस इश्क में हम भी बदनाम हो गए
तुझे पाने की चाहत में
बेनाम हो गए..!
Emotional sad shayari2
अपने जज्बातो की कदर कीजिए
जनाब सुना है लोग यहां
अल्फाजो से खेला करते है..!
Emotional sad shayari3
मैं तो वो टूटता तारा था
जो खुद टूट कर भी तुम्हारे
हर ख्वाब को पूरा करना जानता था..!
Emotional sad shayari4
ना जाने क्यो इन आंखों
में नमी सी महसूस होती है
तेरी मोहब्बत की यादो में
मेरे दिल की धड़कन तेज होती है..!
Emotional sad shayari5
मेरे दर्द को भी वो मेरी
शायरी ही समझते रहे
मैं बयान करता गया और
वो वाह-वाह करते गए..!
Emotional sad shayari6
मेरे खुदा सलामत रखना उनको
जो अभी तुम्हारे पास है क्योकि वो
शख्स हमारे लिए बहुत ही खास है..!
emotional sad shayari
alone sad shayari
dard sad shayari
life sad shayari
Emotional sad shayari
कभी ख्वाबो में कभी जज्बातो में
हम भी जी रहे है तेरी फिजूल की बातो में.!!
Emotional sad shayari
मैने लोगो के बारे में सोचना छोड़ दिया है
जब से इन तन्हाइयो से
मैंने रिश्ता जोड़ लिया है.!!
Emotional sad shayari15
उन रिश्तो से दूर हो जाना ही बेहतर है
जिन रिश्तो में प्यार खत्म हो गया है.!!
Emotional sad shayari
काश हम कभी मिले ही ना होते तुमसे
फिर दूर जाने का गम भी ना होता..!
Emotional sad shayari
खुद से लड़कर मैं खुद से ही हारा हूं
समुंदर से गहरा हूं मैं इश्क का मारा..!
Emotional sad shayari
काश कोई मेरी जिंदगी में भी ऐसा होता
जो मुझे कभी अकेला महसूस ना होने देता..!
Emotional sad shayari
तेरे इश्क की जुदाई में
हम इस कदर टूटने लगे है
जैसे पतझड़ में पेड़ो
से पत्ते गिरने लगे है..!
Emotional sad shayari
तेरे इश्क में हम मोम के जैसे जीते है
तेरे लौटने के इंतजार में हम गम पीते है..!
Emotional sad shayari
इस दिल को थी जिससे सबसे ज्यादा आस
वही निकला सबसे ज्यादा धोखेबाज..!
Emotional Sad Shayari10
मैंने तुम्हे बेइंतहा मोहब्बत और वक्त दिया
लेकिन तुमने मुझे दर्द और तन्हाई
के सिवा कुछ और नही दिया..!
इमोशनल सैड शायरी हिंदी में
Emotional Sad Shayari11
मुझे खबर ही ना हुई मैं ख्वाब बुनती रही
वो आकर मेरे ख्यालो में चला भी गया..!
दोस्तों हमारी ब्लॉगिंग टीम द्वारा लिखी गई नई पोस्ट emotional sad shayari आप सभी को पसंद आई होगी। आप इन शायरियों को अपने बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए। इस पोस्ट के बारे में यदि आप कोई सजेशन हमें देना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपने अपने विचार लिखकर भेजिए। आप हमें फेसबुक, टि्वटर और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते है।